India vs Australia 2nd T20I: Glen Maxwell’s stunning 100, Australia win series | वनइंडिया हिंदी

2019-02-27 4,904

Australia win T20I series, Makes room does Maxwell and smacks a full ball through covers, he has won the game, he has won the series and he has remained unbeaten on 113. This has been an innings which will remembered for a very long time. Stunning innings by him, he has helped Australia win series.Maxwell awarded with Man of the Match and Man of the Series.

सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद मेजबान टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में भी भारत को 7 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं कप्तान कोहली और धोनी के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली और दोनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया था, मैक्सवेल के शानदार शतक के चलते ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।

#IndiavsAustralia #2ndT20I #GlenMaxwell #Australiawin